बागेश्वर:नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।


दिनांक 22.03.2025 को आगन्तुक ने उपस्थित थाना आकर अभियुक्त सूरज कुमार S/o अर्जुन राम निवासी भतरौला, कठायतबाड़ा थाना व जनपद बागेश्वर द्वारा खुद की पुत्री उम्र 17 वर्ष को शादी का झांसा देकर विगत 04 वर्षों से दुष्कर्म करने सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर FIR No- 22/2025 धारा 376 भादवि व 5(ठ)6 पोक्सो अधिनियम बनाम सूरज कुमार पंजीकृत किया गया । अभियोग में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास व सुरागरसी पतारसी की गयी । पुलिस के कठिन प्रयासों से अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र स्व0 श्री अर्जुन राम निवासी ब्लाक रोड ठाकुरद्वारा भतरौला कठायतवाडा बागेश्वर जनपद बागेश्वर उम्र 35 वर्ष को आज दिनांक 31.03.2025 को पुलिस टीम द्वारा उसके घर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मान0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 गोल्डी घुघत्याल
2.हे0कानि0 सुरेश आर्या
3.हे0कानि0 जय कुमार
मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
जनपद बागेश्वर

