बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में हुई जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक,इन कार्मिकों के विगत तीन माह का रुका हुआ मानदेय आज ही आहरित करने के सीएमएस को दिए निर्देश

बागेश्वर जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई। डीएम ने आवश्यक उपकरणों,औषधि की खरीद की समीक्षा की व प्रबंधन समिति के तहत कार्यरत कार्मिकों के विगत तीन माह का रुका हुआ मानदेय आज ही आहरित करने के निर्देश सीएमएस को दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा सेवाओं में सुधार के लिए समर्पित होकर कार्य करने एवं नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया। पूर्व में पैथोलॉजी और एक्सरे के सहायक उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया पारदर्शी और मानकों के अनुरूप की गई है या नही की जांच एडीएम स्तर की जांच कमेटी करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार और आवश्यक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रक्रियाओं का सही तरीके से पालन करें और नागरिकों को सर्वोत्तम चिकित्सा सेवाएं प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं ग्रांउण्ड फ्लॉवर में मरीजों की सुविधा के लिए निश्चित स्थान पर व्हीलचेयर,स्ट्रक्चर आदि वयवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालात में रखने एवं डॉक्टर्स एवं कार्मिकों की उपस्थिति बायोमेट्रि से दर्ज कराने के निर्देश दिए। सभी वार्डो में बैड के ऊपर की चादरें कलर कोडिंग के साथ नियमित रूप से बदलने के निर्देश दिए। चिकित्सालय परिसर में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की होर्डिंग स्थापित करने के भी निर्देश दिए।
विधायक पार्वती दास ने कहा जिला चिकित्सालय में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ जब तब तक अवकाश से वापस नही आती तब तक गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने आज ही शासन को पत्राचार करने के निर्देश सीएमएस को दिए। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश सिंह खेतवाल ने कहा कि जिला अस्पताल में मरीजों को अच्छी सुविधा मिले इसके लिए हम सबको प्रयास करना चाहिए।
बैठक में सीएमओ डॉ आदित्य कुमार तिवारी,सीएमएस डॉ एसपी त्रिपाठी,वरिष्ठ कोषाधिकारी जितेंद्र उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

