बागेश्वर:थाना कपकोट पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

ख़बर शेयर करें

दिनांकः22.10.2025 को थाना कपकोट में वादी निवासी सूपी थाना कपकोट जिला बागेश्वर द्वारा स्वंय की बहू का दिनांक 21.10.2025 को घर से गौशाला में सफाई हेतु जाना एंव अब तक वापस न आने के सम्बन्ध में दाखिल करायी । जिस आधार पर थाना कपकोट पर गुमशुदगी दर्ज की गयी । पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की सभी सम्भावित स्थानों पर खोजबीन/पूछताछ करते हुए दिनांक 23.10.2025 को सकुशल बरामद किया गया एवं बाद काउंसलिंग के उक्त गुमशुदा महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

Ad Ad