उत्तराखंड चम्पावत के पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल सीजन12 का खिताब किया उत्तराखंड का नाम रोशन

ख़बर शेयर करें

इंडियन आइडल सीजन 12 में आखिरकार उत्तराखंड के चम्पावत जिले के गायक पवनदीप राजन ने आइडल का खिताब जीत कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है पवन और अरुणिता इस शो में सबसे आगे चल रहे थे लेकिन आंखिर में पवन ने कुछ अधिक वोट पाकर इंडियन आइडल की ट्राफी अपने नाम कर सीजन 12 के विनर बन गए पवन आइडल में शुरू से ही शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और संगीत के तमाम उपकरणों को बजाकर भी उन्होंने अपनी शानदार प्रस्तुति पेश की पवन के गायन और संगीत के प्रति समर्पण का ही नतीजा रहा कि उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी शानदार समर्थन मिल रहा था आखिरकार पवन ने आइडल की ट्राफी अपने नाम कर ली पवन की जीत के लिये उत्तराखंड में भी दुआओं का दौर चला और लोगों ने अपने इस सितारे को बढ़ चढ़ कर वोट देकर अपना आशीर्वाद भी दिया पवन की इस जीत पर उनके गृह जनपद चम्पावत व पूरे उत्तराखंड में खुशी का माहौल है और 12 बजे से ही ग्रैंड फिनाले को लोग टकटकी भरी निगाहों से देख रहे थे पवन के जीतते ही लोग टीवी सेट के आगे झूम उठे।

Ad Ad