बागेश्वर:बिना सत्यापन किरायेदार रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी ,पुलिस ने 33 व्यक्तियों के विरुद्ध की चालनी कार्यवाही।


पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के सख्त निर्देशों पर सत्यापन में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी
“बिना सत्यापन किरायेदार रखने वालों के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी”
बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर पुलिस ने 33 व्यक्तियों के विरुद्ध की चालनी कार्यवाही।
*श्री चंद्रशेखर घोडके, एसपी बागेश्वर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही* करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
जिस क्रम में दिनांक 05.05.2025 को सीओ बागेश्वर श्री अजय शाह के पर्यवेक्षण में जनपद *पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें जनपद पुलिस द्वारा 84 व्यक्तियो के सत्यापन किये गये। चेकिंग के दौरान सत्यापन नही पाये जाने पर 33 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही* की गयी।
1-जिसमें कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान वीरेंद्र सिंह पुत्र श्री हरि सिंह थापा निवासी भागीरथी जनपद बागेश्वर द्वारा किरायेदार का सत्यापन न कराने पर उसका उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम-2007 की धारा 52(3)/83 के अन्तर्गत रूपये 10000/- का चालान माननीय न्यायालय हेतु किया गया ।



