थानाध्यक्ष कौसानी ने पुलिस पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान में 26 ग्राम स्मैक के साथ किये दो आरोपी गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें

श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा* युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में दिनांक 14-08-2021 को थानाध्यक्ष सुश्री निधि शर्मा थाना कौसानी द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रांतर्गत शांति व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग ड्यूटी के दौरान हिमालय होटल कौसानी से 50 मीटर आगे दो संदिग्ध व्यक्ति 1- राशिद पुत्र अब्दुल हनीद निवासी ग्राम भौना थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र-19 वर्ष, 2 -मोहिद पुत्र खलील अहमद निवासी- ग्राम भौना थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र- 23 वर्ष से पूछताछ/चैक किए जाने पर उक्त दोनों के कब्जे से अवैध स्मैक बरामद की गई। *आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने कुल 26 ग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 207000/- रूपये आंकी गई।
पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपियों को मौके से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना कौसानी में उक्त दोनों के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या- 06/21 धारा- 08/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम राशिद एवं मु0अ0सं0- 07/21 धारा- 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम मोहिद का अभियोग पंजीकृत किया गया। दोनों आरोपियों को आज दिनांक 15-08-2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

           

Ad Ad