बागेश्वर ब्लॉक की पोलिंग पार्टियों द्वारा निर्वाचन सामग्री और मतपेटियों को निर्धारित स्ट्रांग रूम्स में किया जमा प्रक्रिया का निरीक्षण डीएम आशीष भटगांई के द्वारा किया गया,31 जुलाई, 2025 को होगी मतगणना प्रारंभ

Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत मतदान संपन्न होने के उपरांत बागेश्वर ब्लॉक की पोलिंग पार्टियों द्वारा निर्वाचन सामग्री और मतपेटियों को निर्धारित स्ट्रांग रूम्स में जमा किया जा रहा है। इस प्रक्रिया का निरीक्षण जिलाधिकारी आशीष भटगांई के द्वारा किया गया।

जिलाधिकारी ने मतदान सामग्री संग्रहण केंद्र व स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण कर निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि सामग्री जमा करने की प्रक्रिया व्यवस्थित और समयबद्ध तरीके से संपन्न हो।

जिला प्रशासन द्वारा बागेश्वर, गरुड़ एवं कपकोट ब्लॉकों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पोलिंग पार्टियां लगातार मतपेटियों और निर्वाचन सामग्री को जमा कर रही हैं। अब तक तीनों ब्लॉकों की 150 से अधिक पोलिंग पार्टियां सामग्री जमा कर चुकी हैं, जबकि दूरस्थ क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियों की वापसी का क्रम जारी है।

सभी पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी के उपरांत संबंधित स्ट्रांग रूम को सील कर सुरक्षाबलों के सुपुर्द किया जाएगा। आगामी 31 जुलाई, 2025 को प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण की जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad