उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध जनकवि, साहित्यकार आंदोलनकारी स्वर्गीय गिरीश चंद्र तिवारी “ गिरदा” की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रेस क्लब सभागार में श्रद्धांजली सभा

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध जनकवि, साहित्यकार आंदोलनकारी स्वर्गीय गिरीश चंद्र तिवारी “ गिरदा” की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पत्रकार प्रेस क्लब बागेश्वर के तत्वाधान में प्रेस क्लब सभागार में श्रद्धांजली सभा और परीसर स्थित गिरदा वाटिका में संयुक्त रूप से पौधारोपण किया गया।
सर्वप्रथम समस्त मंचासीन जनों द्वारा संयुक्त रूप से स्वर्गीय गिरदा के चित्र के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजली अर्पित की। प्रेस क्लब के अध्यक्ष चन्दन सिंह परिहार की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजली सभा में संचालन करते हुवे क्लब के सचिव जगदीश उपाध्याय ने स्वर्गीय गिरदा की जीवनी, जनगीतों, साहित्य और उनके योगदान पर सविस्तार प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश पाण्डेय कृषक, वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र सिंह खेतवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह शाही, वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा और जिला सूचना अधिकारी क्षितिज वर्मा ने भी स्वर्गीय गिरदा की जीवनी संस्मरणों और योगदान पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वृक्षमित्र किशन सिंह मलड़ा जी द्वारा उपस्थित जनों को विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण किया गया।
श्रद्धांजली सभा के उपरांत प्रेस क्लब भवन के आगे परीसर में उपस्थित जनों द्वारा संयुक्त रूप से काफल नीबू संतरा नीम चंदन आदि के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम जोशी, महीप पाण्डेय, सुंदर सुरकाली, हरीश सिंह नगरकोटी, मनोज टंगड़िया, सभासद संगठन के अध्यक्ष नवीन रावल, सभासद ठाकुरद्वारा ललित मोहन तिवारी, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह गड़िया, बार एसोसिएशन के सचिव दिग्विजय सिंह जनोटी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के संयुक्त सचिव सुरेश सिंह सोनियाल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉक्टर राजेंद्र सिंह परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज ओली, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश प्रकाश पर्वतीय, सामाजिक कार्यकर्ता योगेश पूना आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad