कोतवाली बागेश्वर पुलिस की मुस्तैदी- युवक का खोया हुआ गहनों से भरा बैग चंद घंटो में बरामद कर किया युवक के सुपुर्द
कोतवाली बागेश्वर पुलिस की मुस्तैदी- युवक का खोया हुआ गहनों से भरा बैग चंद घंटो में बरामद कर किया युवक के सुपुर्द।
युवक ने पुलिस का जताया आभार।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय द्वारा जनता की शिकायतों/ समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये समस्त थाना प्रभारियों/ सर्विलांस सैल को बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिसके क्रम में आज दिनांक-04/11/2025 को थाना कोतवाली बागेश्वर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति विजय कुमार s/o दयाल राम, ग्राम- जगथाना, थाना कपकोट जिला बागेश्वर जो अपनी बहन की शादी के लिये जेवर खरीदने आया था जिसका जेवर से भरा बैग जिला अस्पताल के पास से कहीं गुम हो गया है, जिसमें करीब डेढ़ तोला सोने के आभूषण थे जिनकी कीमत लगभग 2,25000 (दो लाख पच्चीस हजार रुपए) थी । सूचना पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने सम्भावित स्थानों में खोजबीन करते हुए सीसी कैमरे चैक करके व बैंक से डिटेल प्राप्त कर सूझबूझ एवं सतर्कता से कार्य करते हुए उक्त बैग को आभूषण सहित सकुशल बरामद कर लिया गया ।
बरामद बैग एवं सोना सम्बन्धित व्यक्ति को विधिक कार्यवाही पूर्ण कर सौंप दिया गया है।
कोतवाली पुलिस द्वारा तत्परता एवं ईमानदारी से की गई इस कार्रवाई वादी द्वारा व स्थानीय नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है।
बरामदी करने वाली कोतवाली पुलिस टीम-
1-Ssi खष्टी बिष्ट।
2-hc 58सुबोध रावल।
3-hc 08p पूरन मठपाल ।
4-कांस्टेबल 155 राजेंद्र सिंह।
5-कांस्टेबल गोविंद सिंह।

