राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता खत्म करने के विरोध में गांधी पार्क में केंद्र सरकार के विरुद्ध किया मौन सत्याग्रह

ख़बर शेयर करें

रानीखेत – केंद्र सरकार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता खत्म कराने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने यहां गांधी चौक में आज मौन सत्याग्रह किया।कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र की मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध राहुल गांधी निरंतर लड़ाई लड़ते आ रहे थे उनकी इस मुहिम को रोकने के लिए मोदी सरकार ने कानून की अवहेलना कर उनकी लोकसभा की सदस्यता को खत्म करा अपनी कुत्सित मंशा जाहिर की है।
‌ गांधी पार्क में आयोजित एक दिवसीय मौन सत्याग्रह
कार्यक्रम में पी०सी०सी० सदस्य कैलाश पांडे, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, चिलियानौला नगर अध्यक्ष कमलेश बोरा, भिकियासैंण अध्यक्ष कैलाश पंत, महिला ज़िला अध्यक्ष गीता पवार, महिला नगर अध्यक्ष नेहा साह माहरा, प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रमिला आर्या, बसंती डोरियाल, कंचन आर्या, अगस्त लाल साह, देवेंद्र लाल साह, विनीत चौरसिया, वसीम कुरैशी, हेमंत रौतेला, महेश आर्या, हेमंत माहरा, कुलदीप कुमार, यतीश रौतेला, रक़ीब कुरैशी, पंकज जोशी, दीप उपाध्याय, विजय तिवारी, हेमंत रौतेला, चंदन बिष्ट, रुद्र माहरा, रक़ीब नितिन प्रकाश, जगदीश राजोरिया, नीरज वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad