उत्तराखंड सी एम धामी ने की रक्षाबंधन समारोह में शिरकत बहनों ने बांधी सीएम के हाथ मे राखी इस दौरान क्या कहा सूबे के सीएम ने?
रक्षा बंधन का त्योहार नजदीक है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में शिरकत की और उन्हें कार्यक्रम में मौजूद बहिनो ने राखी की डोर बांधी और सीएम ने भी सभी को राखी पर्व की शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुनियाल गांव में आयोजित रक्षाबंधन समारोह में शिरकत करते हुए वहां उपस्थित महिलाओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और गांव में पंपिंग पेयजल योजना तथा चन्द्रेली में मिनी ट्यूबवेल लगाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन भाई-बहन के पवित्र त्योहार के साथ ही महिलाओं के सम्मान का भी पर्व है और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आएं इसके लिये प्रदेश सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया। ये प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि इस अभियान से व्यापक जनजागरूकता आई है।