उत्तराखंड: यहां प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची पति की हत्या की कहानी


अवैध रिश्तों की खौफनाक साजिश: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची पति की हत्या की कहानी हरिद्वार। बदलते रिश्तों की खौफनाक तस्वीर हरिद्वार में सामने आई, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की यह साजिश इतनी खौफनाक थी कि इसमें हर कदम पूरी योजना के तहत उठाया गया। मामला 18 मार्च को थाना पथरी क्षेत्र का है, जब शाहपुर माड़ी के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जांच में मृतक की पहचान सुखपाल निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और 19 मार्च को मृतक के भाई पवन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। हत्या के इस जघन्य अपराध पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस की गठित टीम ने डिजिटल एविडेंस, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।जांच के दौरान मृतक की पत्नी रितु की संदिग्ध गतिविधियों पर शक गहराया। पुलिस ने 20 मार्च को अलग-अलग स्थानों से रितु और उसके प्रेमी रितिक को हिरासत में लिया और हत्या में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में जो कहानी सामने आई, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। सुखपाल की पत्नी रितु के अपने गांव के ही युवक रितिक से अवैध संबंध थे। सुखपाल इन संबंधों के आड़े आ रहा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए रितु और रितिक ने उसकी हत्या की साजिश रची। अमृतसर में नौकरी कर रहे सुखपाल को रितु ने झांसा देकर गांव बुलाया। उसने सुखपाल को विश्वास दिलाया कि घर पर कोई रिश्तेदार आया हुआ है, जिससे मिलने के लिए उसे वापस आना चाहिए। सुखपाल जब लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा,तो तय योजना के तहत उसका प्रेमी रितिक कार लेकर वहां पहले से मौजूद था। रितिक ने सुखपाल को अपनी बातों में फंसाया और रास्ते में शराब पिलाई। नशे में धुत होने के बाद रितिक ने गला घोंटकर सुखपाल की हत्या कर दी और शव को माड़ी के पास फेंक दिया।
हत्या को अंजाम देने के बाद रितु और रितिक ने तय किया कि कुछ समय बाद जब मामला ठंडा हो जाएगा, तब वे शादी कर लेंगे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनकी यह साजिश 24 घंटे के भीतर ही बेनकाब कर दी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना के समय के डिजिटल सबूत जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। संदिग्धों पर निगरानी रखने के बाद जैसे ही साक्ष्य मजबूत हुए, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पत्नी रितु और उसका प्रेमी रितिक अब सलाखों के पीछे हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां उनके अपराध की सजा तय होगी। इस हत्याकांड ने एक बार फिर साबित कर दिया कि रिश्तों में अविश्वास और लालच किस हद तक इंसान को निर्दयी बना सकता है।


