उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) प्रदेश में मौसम की टेंशन , आज इन जनपदों में ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राज्य में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आने से मई माह की गर्मी में सर्दी का एहसास हो रहा है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज 3 मई को भी मौसम का मिजाज बिगड़े रहने की संभावना है हालांकि कल 4 मई से बारिश में कुछ राहत के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी कर राज्य के जनपदों हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 मई को राज्य में कहीं-कहीं बारिश बर्फबारी और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 3 मई को राज्य के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ तेज बारिश ओलावृष्टि के अलावा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ हवाएं चलने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी पिथौरागढ़ चमोली और बागेश्वर जनपदों के 3200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में शाम से लेकर सुबह तक शून्य से नीचे तापमान रहने की तापमान रहने की संभावना है। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।