बागेश्वर:निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का तृतीय चरण स्वच्छ जल, स्वच्छ मन की ओर एक सार्थक कदम

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर, 23 फरवरी 2025: संत निरंकारी मिशन की सेवा भावना और मानव कल्याण के संकल्प को साकार करने हेतु ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तृतीय चरण का भव्य शुभारंभ रविवार, 23 फरवरी 2025 को सरयू घाट, बागेश्वर में किया गया।

संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से ‘प्रोजेक्ट अमृत’ का शुभारंभ किया था। इस दिव्य पहल का उद्देश्य केवल जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करना ही नहीं, बल्कि जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाने की सोच को विकसित करना है। नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं और झरनों जैसे प्राकृतिक जल स्रोतों की स्वच्छता एवं संरक्षण को समर्पित इस महाअभियान ने अपने पहले दो चरणों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की। इसी प्रेरणा के साथ, इस वर्ष तृतीय चरण को और अधिक व्यापक, प्रभावी एवं दूरगामी दृष्टि से आगे बढ़ाया गया है, ताकि यह अभियान निरंतर विस्तार पाकर समाज में जागरूकता, सेवा और समर्पण की एक सशक्त लहर उत्पन्न कर सके।

निरंकारी मिशन देशभर में जल स्रोतों की सफाई का अभियान चला रहा है, जिसमें लाखों स्वयंसेवक सेवा भाव से योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में बागेश्वर के सरयू घाट पर भी एक स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल जी,एवं पूर्व कनिष्क प्रमुख सुनीता टमटा जी ने कार्यक्रम का उदघाटन किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक तिल राम आर्य जी, मुखी गगरीगोल जैंत राम जी, मुखी कांडा मंतोली नंदन सिंह जी, सेवादल इंचार्ज रवि कोहली जी ने सभी सेवादारो को दिशा-निर्देश एंव आशीर्वाद के साथ किया । इस अवसर पर सैकड़ों सेवादार उपस्थित रहे। सेवादारों में दीवान सिंह राणा जी, भुवन बुधानी जी, कुंवर राम जी, प्रकाश जी, हरीश नेगी जी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के तहत नदी तटों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है, ताकि भविष्य में स्वच्छ जल और स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सके।

नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी सहभागियों को धन्यवाद देते हुए स्वच्छता अभियान को निरंतर जारी रखने की अपील की।

टी आर आर्या ( संयोजक ) बागेश्वर
रविन्द्र कोहली(सेवादल इंचार्ज)

Ad Ad