नैनीताल- क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए नैनीताल आ रहे पर्यटक जरूर पढ़ लें ये महत्वपूर्ण खबर
नैनीताल:आगामी क्रिसमस और 31दिसंबर को प्रदेश के पर्यटन स्थल पूरी तरह सैलानियों से गुलजार रहते हैं वहीं प्रदेश का प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस नैनीताल क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर प्रशासन के सामने बड़ी चुनौतियां हैं, लिहाजा यदि आप क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट सेलिब्रेट करने नैनीताल आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाती है। प्रशासन ने ओमीक्रोन के खतरा न बढ़े इसके लिए गाइडलाइन जारी की है।नैनीताल जिला प्रशासन ने कोविड-19 कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के प्रभाव को कम करने के लिए यह निर्णय लिया है। कि जिले की सीमा पर पुलिस चेकिंग करेगी और कोविड-19 रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को इस फेस्टिवल के मौके पर सहूलियत हो सके इसके लिए पुलिस रूट मैप भी तैयार कर रही है।