उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम, आप भी हो जाएं सावधान

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में इस वक्त मौसम शुष्क बना हुआ है। ज्यादातर इलाकों में चटख धूप खिली हुई है…लेकिन सुबह और शाम की ठंडक लोगों को सर्दी का एहसास कराने लगी है। खासकर पहाड़ी इलाकों में रात को पाला गिरने से ठिठुरन बढ़ती जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड और बढ़ सकती है।वहीं मैदानी इलाकों…देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल के निचले हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। बुधवार को देहरादून और आसपास के इलाकों में दिनभर धूप खिली रही, दोपहर बाद हल्के बादल और ठंडी हवाएं चलीं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आने वाले दिनों में राज्य के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। फिलहाल दून समेत कई क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से ऊपर है….जबकि रात के समय बढ़ती ठंड सर्दियों के दस्तक देने के संकेत दे रही है।

Ad Ad Ad Ad