उत्तराखंड-प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण है। देश में भी यह संदेश जाना चाहिए कि उत्तराखण्ड उद्योगों के लिए एक श्रेष्ठ डेस्टिनेशन है-सीएम धामी

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजपुर रोड स्थित होटल में औद्योगिक संस्थानों एवं संगठनों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम उद्योगों से जुड़े लोगों की समस्याओं का सरलीकरण कर समाधान करेंगे और साथ ही उनकी समस्याओं का निस्तारण भी होगा। उन्होंने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा राज्य को दिये गये औद्योगिक पैकेज से प्रदेश में बड़ी संख्या में उद्योगों की स्थापना हुई है। भविष्य में राज्य में और अधिक उद्योग स्थापित हों इसके लिये हमारे उद्यमी ही हमारे ब्राण्ड एम्बेसडर रहेंगे।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हमेशा उत्तराखंड के विकास को प्राथमिकता देते हैं। प्रदेश में उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण है। देश में भी यह संदेश जाना चाहिए कि उत्तराखण्ड उद्योगों के लिए एक श्रेष्ठ डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। परिवहन, कनेक्टिविटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में तेजी से काम हो रहा है। आने वाले 10 सालों में उद्योग के क्षेत्र में उत्तराखण्ड देश का नंबर वन राज्य बने, इसके लिये हम प्रयासरत हैं।

Ad