बागेश्वर के ट्रामा सेंटर में चोरों ने की सेंधमारी और फिर…

Ad
ख़बर शेयर करें

चोरों ने सोमवार की रात को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में सेंधमारी की। यहां लगे ऑक्सीजन प्लांट के सप्लाई पाइपों में लगी 14 कॉपर के तार पार कर दिए हैं। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू कर दी है।सोमवार की रात चोरों ने ट्रामा सेंटर में घुसकर अपना हाथ साफ कर लिया है। बता दे कि यहां ऑक्सीजन प्लांट में लगे सप्लाई लाइन में लगी 14 कॉपर के पाइप चोरी कर लिए। पाइप चोरी होने से प्लांट भी शोपीस बनकर रह गया है।

प्रभारी सीएमएस एएन शर्मा ने आज मंगलवार को घटना की लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना के बाद सीओ अजय लाल साह,प्रभारी कोतवाल एसएसआई खष्टी बिष्ट दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंद्र शेखर घोड़के ने बताया कि मामले में सीसीटीवी खंगाले जाएंगे। इसके अलावा जांच टीम भी गठित कर दी है। जल्द ही चोर पुलिस के कब्जे में होंगे। इधर चोरी की बढ़ रही घटना से लोग सहमे हैं।

Ad Ad
Ad