बागेश्वर: जनपद में नियुक्त अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह के “पावरलिफ्टिंग ” प्रतियोगिता में पदक जीतने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें

जनपद बागेश्वर में नियुक्त अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह के “पावरलिफ्टिंग ” प्रतियोगिता में पदक जीतने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई के साथ किया सम्मानित।

जनपद बागेश्वर पुलिस में नियुक्त अपर उप निरीक्षक द्वारा ऑल इंडिया पुलिस गेम्स 2024, जिसका आयोजन छत्तीसगढ़ में दिनॉक-22/09/2024 से दिनॉक-27/09/2024 तक हुआ जिसमें उक्त अपर उप निरीक्षक द्वारा 105 कि0ग्रा0 भारवर्ग में, स्कॉट में 282.50 किग्रा, बैंच प्रेस में 155 कि0ग्रा0 व डेड लिफ्ट में 270 कि0ग्रा0 (कुल 707.50)कि0ग्रा0 में प्रतिभाग करते हुए उक्त भारवर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया ।
पूर्व में भी अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह के द्वारा “पावरलिफ्टिंग” प्रतियोगिता में समय-समय पर प्रतिभाग कर जनपद पुलिस का नाम रोशन किया है।
✅ जिसमें वर्ष 2010 में सीनियर नेशनल बैंच प्रेस में गोल्ड व 2010 में कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस में गोल्ड और नेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड, सिल्वर मेडल एवं वर्ष 2011 में जापान में आयोजित एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ब्रांच मेडल प्राप्त किया गया ।
साथ ही अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह द्वारा वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस (महिला एवं पुरुष) पावर लिफ्टिंग टीम के कोच के दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है, जिसमें उनके द्वारा हल्द्वानी में गठित पावरलिफ्टिंग टीम को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
होनहार खिलाडी अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह जो अपनी प्रतिभा को लगातार निखारने का काम कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रशेखर घोडके द्वारा आज दि०-05/10/2024 को पुलिस कार्यालय में अपर उप निरीक्षक भगवन्त सिंह को सम्मानित कर, बधाई व शुभकामनाएं दी गई ।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर श्री अंकित कण्डारी एवं प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रताप सिंह नेगी मौजूद रहे।