उत्तराखंड – पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

ख़बर शेयर करें

पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी,एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की गई सख्त।पंतनगर- पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी। आनन फानन एयरपोर्ट की सुरक्षा सख्त करते हुए बम निरोधक दस्ता बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। देशभर में आए दिन इस तरह के फेक ईमेल के माध्यम से कभी स्कूलों को, कभी एयरपोर्ट को तो कभी हॉस्पिटलों को बम से उड़ने की धमकी दी जा रही है।हवाई सेवा प्रदाता सरकारी कंपनी एलायंस एयर के पास एक धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। कंपनी प्रबंधन ने सोमवार की शाम एएआई के मुख्यालय सहित पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर को ईमेल फारवर्ड कर मामले से अवगत कराया। जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर पुलिस प्रशासन और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने एयरपोर्ट परिसर व टर्मिनल बिल्डिंग सहित रन वे और आवासीय परिसर की तलाशी ली।लगभग तीन घंटे चली इस कार्रवाई में दस्ते को एयरपोर्ट में कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद अधिकारियों ने चैन की सांस ली। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिस्तरीय चेकिंग (मुख्म प्रवेश द्वार, टर्मिनल बिल्डिंग प्रवेश द्वार और बोर्डिंग के समय स्क्रीनिंग) सहित लगेज जांच को बढ़ा दिया गया है

Ad