बागेश्वर: वनाग्नि से निपटने हेतु फायर टीम बागेश्वर/वन विभाग एवं एसडीआरएफ टीम के साथ संयुक्त रूप से कि



वनाग्नि से निपटने हेतु फायर टीम बागेश्वर/वन विभाग एवं एसडीआरएफ टीम के साथ संयुक्त रूप से किया मॉकड्रिल । ।
पुलिस अधीक्षक बागेश्वर, एवं प्रभागीय वनाधिकारी महोदय के निर्गत आदेश/निर्देश के अनुपालन में ➡️
D.F.O. बागेश्वर के मौजूदगी में आज दिनांक 22/3/2025 को जोलकांडे के जंगल में वनाग्नि से निपटने के लिए फायर टीम बागेश्वर/ वन विभाग टीम/ एसडीआरएफ टीम /फायर वाचर एवं हंस फाउंडेशन के साथ संयुक्त रूप से कार्यशैली को परखने के लिए एक फायर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। फायर स्टेशन बागेश्वर इंचार्ज lfm श्री गणेश चंद्र के कुशल नेतृत्व में फायर यूनिट टीम द्वारा कुशलता पूर्वक मॉकड्रिल में भाग लेकर अपना शानदार कार्य किया किया।

