शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है:- मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु

ख़बर शेयर करें

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मूलभूत सुविधाओं के विकास की दिशा में कार्य किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि स्कूलों में कक्षाओं की आवश्यकता के अनुरूप कक्षों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए साथ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी, खेल मैदान और कंप्यूटर आदि भी उपलब्ध कराए जाएं। मुख्य सचिव ने कहा कि इसके लिए बजट की चिंता न की जाए। एक अच्छे प्रोजेक्ट के लिए किसी भी प्रकार से बजट की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस अवसर पर सचिव श्री रविनाथ रमन, अपर सचिव श्री योगेन्द्र यादव, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(मौसम अलर्ट) प्रदेश में आज से बारिश का यलो अलर्ट
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments