बागेश्वर:मंडलसेरा जलभराव की समस्या के समाधान के लिए नगरवासियों के साथ शुक्रवार को जिला सभागार में बैठक कर चर्चा

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर

 मंडलसेरा जलभराव की समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों के साथ शुक्रवार को जिला सभागार में बैठक कर चर्चा की। जल भराव की समस्या के  तात्कालिक और दीर्घकालिक समाधान के लिए कुंती गदेरे और दूँगाड़ नाले में पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज प्लान बनाने और तात्कालिक उपचार के लिए दूँगाड़ नाले में नाली निर्माण और इससे जुड़े मार्ग पर इंटरलॉकिंग टाइल लगाने और अवैध अतिक्रमण को हटाने पर नगरवासियों द्वारा सहमति दी गई। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास, दर्जामंत्री शिव सिंह बिष्ट,जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव ने मंडलसेरा में जल भराव के निस्तारण के लिए तात्कालिक उपचार के बाद शीघ्र दीर्घकालिक ड्रैनेज प्लान बनाने को कहा। ताकि वहां के लोगों को जल भराव से निजात मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि मंडल सेरा में जल भराव की समस्या के दीर्घकालिक उपचार के लिए ड्रेनेज प्लान की डीपीआर बनाने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिए गए है। तथा तात्कालिक उपचार के लिए पीपल चौक के आस पास एवं नीचे की ओर छोटी-छोटी नाली निर्मित कर यू आकार की ड्रेनेज का निर्माण पीडब्ल्यूडी के द्वारा शीघ्र करा लिया जाएगा। ताकि स्थानीय लोगों को तात्कालिक रूप से जल भराव की समस्या से राहत मिल सके। मंडल सेरा वासियों द्वारा जल भराव से सम्बंधित निर्माण कार्यों में हर सम्भव जिला प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।

     बैठक में उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाई, राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद शिव सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव,विधायक बागेश्वर पार्वती दास, पूर्व विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, जिला उपाध्यक्ष भाजपा मथुरा प्रसाद, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, उप जिलाधिकारी मोनिका आर्या,एई विजेंद्र सिंह मेहरा, सिंचाई नरेश पाठक, एन0एच0 प्रकाश आर्या,  जल संस्थान किशोर चंद्र,अधि0अधि0 नगर पालिका हयात सिंह परिहार, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मंडल सेरा के नगरवासी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad