गरुड़(बागेश्वर): दिनांक 09/09/2024 सांय 16:00 बजे से दिनांक 11/09/2024 को मेला समाप्ति तक माँ कोटभ्रामरी मंदिर गरुड़ बैजनाथ में आयोजित मेले के दौरान यातायात रूट प्लान

ख़बर शेयर करें

यातायात रूट प्लान

दिनांक 09/09/2024 सांय 16:00 बजे से दिनांक 11/09/2024 को मेला समाप्ति तक माँ कोटभ्रामरी मंदिर गरुड़ बैजनाथ में आयोजित मेले के दौरान यातायात रूट प्लान निम्न प्रकार से रहेगा –

1- कज्यूली मार्ग में अणा लाहौरचौरा , गैरलेख ,डाक, फल्याटी आदि गाँवों से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन प्राथमिक विद्यालय कज्यूली में पार्क होंगे।

2- कन्धार – घाघली की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन डंगोली बाजार के नीचे मोड (गोस्वामी जनरल स्टोर ) पर लगे बैरियर पर सवारी छोड़कर वापस जायेगे तथा इस मार्ग से आने वाले दो पहिया वाहन घांघली तिराहे पर ही पार्क होंगे।

3- जखेड़ा रोड से आने वाले वाहन जखेडा रोड वैरियर पर सवारी उतारकर वापस उसी रूट में पार्क होंगे तथा दो पहिया वाहन बैरियर से ऊपर प्रस्तावित पुलिस चौकी के मैदान में पार्क होंगे ।

4- बैजनाथ तिराहे की तरफ से आने वाले वाहन मेलाडुंगरी पार्किंग स्थल ( हाइडिल के पास ) में पार्क होंगे तथा सवारी वाहन टैक्सी इत्यादि प्रधान मेलाडुंगरी के घर के पास सवारी उतारकर वापस जायेंगे । चौपहिया वाहन मेलाडुंगरी प्रधान जी के घर के पास बैरियर से नीचे मैदान ( छत ) में पार्क किये जायेंगे व दोपहिया वाहन लिसा डीपो डंगोली में पार्क होंगे ।

5 – बैजनाथ पुल एवं झालामाली बैरिकेटिंग से मंदिर की ओर जाने वाले पैदल मार्ग में दो पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

6- सांस्कृतिक प्रोग्रामों में शामिल होने वाले कलाकारों एवं मेला प्रबन्ध कमेटी के वाहनो के प्रवेश हेतु पूर्व से पास आवंटित है । पास धारक वाहन ही डॉग बंग्ला मोड़ तक जायेगे ।

7- मंदिर गेट डंगोली तिराहे से मंदिर की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।

8- ग्वालदम से बागेश्वर एंव कौसानी की ओर आने व जाने वाले वाहनों का आवागमन बना रहेगा ।

Ad