बागेश्वर:मानक मित्रों की दो टीमों ने विभागों में विभागाध्यक्षों तथा उनके अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से सामूहिक रूप से मुलाक़ात कर उनको भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों तथा उपभोक्ता संरक्षण की दी जानकारी

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर ,भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च के अवसर पर संचालित क्वालिटी कनेक्ट अभियान के तहत मानक मित्रों की दो टीमों ने अलग अलग विभागों में विभागाध्यक्षों तथा उनके अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से सामूहिक रूप से मुलाक़ात कर उनको भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों तथा उपभोक्ता संरक्षण की जानकारी दी तथा बताया कि यह अभियान व्यक्तियों को गुणवत्ता युक्त उत्पाद ख़रीदने में सहायता कर निर्माताओं को उच्च मानकों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करता है । मानक मित्रों की पहली टीम के सदस्य भावना पांडे ,लक्ष्मी पपोला ,सविता भौरयाल,अनीसा त्रिपाठी तथा नेहा ने लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग ,उद्यान विभाग आदि विभागों में तथा दूसरी टीम के सदस्यों पूनम धामी ,नितिन गोस्वामी ,पूजा परिहार ,पूजा जोशी तथा निशा ने समाज कल्याण विभाग ,युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल विभाग , ग्रामीण निर्माण विभाग ,मत्स्य पालन विभाग , जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय , उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण उरेडा आदि विभागों में संपर्क कर BIS केयर एप की जानकारी दी तथा उनके फ़ोन में ऐप डाउनलोड कराया गया तथा उनका क्वालिटी कनेक्ट ऐप में फीडबैक भी लिया गया।
सायंकालीन सत्र में समस्त मानक मित्रो और रिसोर्स पर्सन दीप चन्द्र जोशी व संगम शाह ने जिला जज न्यायालय में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गुंजन सिंह ,सीनियर जज सिविल डिवीज़न तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती ऐश्वर्या बोरा,सिविल जज जूनियर डिवीज़न पुनीत कुमार की उपस्थिति में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से BIS की भूमिका तथा ISI मार्क प्राप्त उत्पादों के महत्व पर चर्चा की तथा BIS केयर एप की जानकारी भी दी। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च से पूर्व मानक मित्रो के द्वारा समस्त विभागो मैं विभाग प्रमुखों के माध्यम से अभियान संचालित किया जाएगा। भारतीय मानकों के प्रति जागरूकता से राज्य के औद्योगिक विकास एवं अर्थव्यवस्था को मज़बूती मिलेगी तथा नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा।

Ad Ad