बागेश्वर:”नशा मुक्ति अभियान” के तहत बागेश्रर पुलिस ने जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के साथ मिलकर बाईक/साइकिल रैली निकालकर लोगों को नशा न करने हेतु किया जागरूक
मादक पदार्थो/ड्रग्स के सेवन से दूर रहने की कही गयी अपील
डी0एम0 व एस0पी0 द्वारा हरी झंडी दिखाकर बाईक रैली को किया रवाना
आज दिनांकः 06-11-2024 को 09 नवम्बर 2024 राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के दृष्टिगत “नशा मुक्ति अभियान” के तहत जिला प्रशासन, पुलिस व पर्यटन विभाग बागेश्वर द्वारा संयुक्त रुप से तहसील गेट बागेश्वर से नगर क्षेत्र में बाईक/साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
उक्त जागरूकता बाइक रैली को श्री आशीष भटगई जिलाधिकारी बागेश्वर एवं श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा हरी झंडी दिखाकर तहसील गेट बागेश्वर से रवाना किया गया। जागरूकता रैली तहसील गेट बागेश्वर से शुरु होकर गोमती पुल, एस0बी0आई0तिराहा मुख्य बाजार सरयू पुल, डिग्री कॉलेज रोड से मण्डलसेरा बाईपास, भागीरथी बाइपास से होते हुए गोमती पुल तक निकाली गयी।
उक्त रैली के माध्यम से स्थानीय लोगों, युवाओ, वाहन चालको, व्यापारियो व अन्य गणमान्य व्यक्तियो को नशा मुक्त अभियान/जागरुकता के बारे में जागरूक किया गया । साथ ही सभी लोगों को मादक पदार्थो (शराब, चरस, स्मैक व अन्य)/ड्रग्स के सेवन से मानव शरीर तथा घर परिवार में पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की अपील की गयी व नशे के कारण जीवन को तबाह होने से बचाने का सन्देश दिया गया।
रैली में SDM महोदया बागेश्वर CO महोदय बागेश्वर श्री अंकित कंडारी सहित कोतवाली पुलिस, पुलिस दूरसंचार शाखा, यातायात पुलिस, पुलिस कार्याल एवं पुलिस लाईन के पुलिस अधिकारियों/जवानों, स्कूली बच्चों व अन्य लोगों द्वारा भाग लिया गया।