बागेश्वर:उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उपभोक्ता सुरक्षा ,उत्पाद गुणवत्ता और राष्ट्रीय विकास में मानकीकरण के महत्व पर विस्तृत चर्चा

Ad
ख़बर शेयर करें

11 जुलाई बागेश्वर, उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट बागेश्वर में प्रशिक्षण ले रहे डी. एल. एंड.प्रशिक्षुओं को भारतीय मानक ब्यूरो के उद्देश्य उपभोक्ता सुरक्षा ,उत्पाद गुणवत्ता और राष्ट्रीय विकास में मानकीकरण के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई।रिसोर्स पर्सन दीप चंद्र जोशी ने BIS केयर एप के माध्यम से ISI मार्क ,हॉलमार्क तथा आर मार्क उत्पादों की गुणवत्ता को जाँचने के तरीक़े बताए उन्होंने कहा कि ISI मार्क उत्पादों की जाँच सी एम एल नंबर द्वारा हॉलमार्क उत्पादों की जाँच HUID नंबर के द्वारा तथा और आर मार्क उत्पादों की जाँच CRS नंबर द्वारा की जा सकती है किसी नक़ली उत्पाद के संदर्भ में लॉज कंप्लेन के तहत शिकायत दर्ज की जा सकती है ।कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को इस हेतु जागरूक करना है कि वो अपने प्रयोग के लिए सुरक्षित, उच्च गुणवत्ता की विश्वसनीय उत्पादों को ख़रीदें और राष्ट्र के विकास में योगदान दें । कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को BIS केयर एप डाउनलोड कराया गया ।इस अवसर पर डाइट प्रवक्ता डॉक्टर BD पांडे ,डॉक्टर राजीवजोशी, भुवन पांडे ,केदार मेहता,ईश्वर परिहार आदि लोग उपस्थित थे।

Ad Ad
Ad Ad