बागेश्वर:उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस ,होमगार्ड तथा PRD जवानों को BIS केयर एप की जानकारी दी तथा BIS केयर एप का उपयोग करने की सलाह दी

Ad
ख़बर शेयर करें

23जुलाई बागेश्वर, भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भगवती वेडिंग हॉल में पुलिस ,होमगार्ड तथा PRD जवानों को BIS केयर एप की जानकारी दी तथा BIS केयर एप का उपयोग करने की सलाह दी ।उपस्थित पुलिस जवानों के मोबाइल में BIS केयर एप डाउनलोड कराया गया तथा BIS केयर एप के माध्यम से ISI मार्क, हॉलमार्क तथा आर मार्क उत्पादों की गुणवत्ता जाँचने की जानकारी दी ।ISI मार्क उत्पादों के लिएCML नंबर, हॉलमार्क के लिए HUID नंबर तथा आर मार्क उत्पादों के लिए CRS नंबर की जानकारी दी ।किसी उत्पाद की नक़ली होने पर लॉज कंप्लेन के तहत एप के माध्यम से शिकायत की जा सकती है। रिसोर्स पर्सन दीप चन्द्र जोशी ने बताया कि हम सब लोग उपभोक्ता हैं हमें उपयोग के लिए सुरक्षित ,उच्च गुणवत्ता की विश्वसनीय चीज़ें ख़रीदनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर 300 से अधिक संख्या में पुलिस , होमगार्ड व PRD के जवान उपस्थित थे।

Ad Ad
Ad Ad