लालकुआं : SDM की अध्यक्षता में बिना अनुमति के भंडारण किए गए खड़िया की हुई नीलामी, इतना राजस्व हुआ प्राप्त

ख़बर शेयर करें

लालकुआं : ग्राम जयपुर वीसा तहसील लालकुओं में शैम्फोर्ड स्कूल के पास बिना अनुमति के भण्डारण किये जाने पर कुल 15000 खड़िया बैगों को जब्त किया गया था. जिसकी नीलामी जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित समिति गठित करते हुये जब्त माल की नीलामी किये जाने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में दिनांक 18.11.2024 को नीलामी प्रक्रिया की गयी, जिसमें कुल राजस्व 7.23,000.00 रु0 में सर्वोच्च बोली दाताओं के पक्ष में नीलामी समिति द्वारा स्वीकार की गयी, जिससे रू0 7,23,000.00 का राजस्व प्राप्त हुआ। समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी (न्यायिक) हल्द्वानी, तुषार सैनी सदस्य श्री ताजबर सिह नेगी जिला खान अधिकारी एवं सहायक कोषाधिकारी हल्द्वानी द्वारा नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न की गयी। नीलामी कार्यवाही के दौरान श्री विपिन चन्द्र पन्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, श्री प्रहलाद सिंह बिष्ट, सहायक राजस्व लेखाकार, श्री विकम गौतम्, संग्रह अमीन आदि उपस्थित रहे।