देहरादून :DM सविन बंसल के निर्देश में एक साथ कई शराब दुकानों में छापा
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर डीएम सविन बंसल के निर्देश पर समस्त तहसील अंतर्गत अवस्थित शराब की दुकानों पर चलाया सघन छापेमारी अभियान।
तहसील सदर, विकासनगर, डोईवाला,मसूरी में छापेमारी अभियान
शराब माफियाओं का हौसला पस्त करने के लिए डीएम के निर्देश पर चला वृहदस्तर पर छापामारी अभियान।
सभी तहसीलों पर एक साथ चलाया ओवररेटिंग के विरुद्ध छापामारी अभियान।
60 से अधिक शराब की दुकानों पर एक साथ छापेमारी, कई दुकानों में मिली ओवर रेटिंग के साथ अनियमिताएं।
जनपद से आए दिन प्राप्त हो रही शिकायतों पर जिलाधिकारी सविन बंसल की बड़ी करवाई।
दुकानों पर लगाया 50 हजार, 75 हजार, 1लाख का अर्थदंड
नियमों की अहवेलना नहीं होगी बर्दाश्त: डीएम
नियमों की अहवेलना करने वालें को बक्शा नहीं जायेगा: सविन बंसल
जनमानस के मध्य सरकार की छवि को खराब करने वाले शराब माफिया को बक्सा नहीं जाएगा: डीएम
ऋषिकेश अंतर्गत रानीपोखरी, रायवाला ठेके पर छापेमारी, अनियमितता और ओवर रेटिंग पाई गई अर्थदंड की कार्रवाई
तहसील सदर अंतर्गत माजरा, कारगी चौक, मोथोरोवाला, में ओवर रेटिंग पर अर्थदंड की कार्यवाही