उत्तराखंड:100 पावरफुल वीमेन समिट 2022 ,सम्मानित 100 उत्कृष्ट महिलाओं में बागेश्वर की गुंजन बाला भी सम्मानित

ख़बर शेयर करें

देवभूमि इनसाइडर द्वारा शुक्रवार को 100 पावरफुल वीमेन समिट 2022 आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड की 100 उत्कृष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया. जिसमें बागेश्वर की गुंजन बाला को भी सम्मानित किया गया जो वर्तमान में बागेश्वर में डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफ़िसर के रूप में कार्यरत है ! ये समिट देहरादून शहर के होटल G.M.S GRAND में आयोजित किया गया. देहारदून के विभिन्न क्षेत्रों से आयीं इन महिलाओं ने सार्थक पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही अपने और महिलाओं से जुड़े कई विषयों पर भी चर्चा हुई. समारोह का शुभारंभ देहरादून कैंट क्षेत्र से विधायक सविता कपूर द्वारा किया गया. साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी शामिल हुई. समारोह में 2 भागों में पैनल डिस्कशन रखा गया जिसमें वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे. वक्ताओं में विधायक सविता कपूर और महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के साथ साथ राज्य महिला आयोग की सचिव रामिंद्री मंडरवाल, अनुकृति गुसाईं, नेहा जोशी, दिव्या रावत, रेनू डी सिंह, सोनिया शर्मा रहीं. साथ ही दूसरे पैनल डिस्कशन में आरजे देवांगना, गुंजन बाला, दिलराजप्रीत कौर, नलिनी गुसाईं, रजनी सिन्हा, खुशी गेहतयारी शामिल हुईं. सभी वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की गई. कार्यक्रम में पहुंची सभी 100 महिलाओं को सम्मानित भी किया गया.

Ad Ad