उत्तराखंड: 11वीं हिमालय लैंडस्केप फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ 5 मार्च को आरम्भ


दिनांक 5 मार्च 2025 11वीं हिमालय लैंडस्केप फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ 5 मार्च को बुरांश रिसोर्ट में आरंभ हुआ।
सभी मेंटर्स द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं सरस्वती वन्दना से इस कार्यशाला का शुभारंभ किया गया।
प्रतिवर्ष लेंस माएस्ट्रो ग्रुप एवं द बुरांश रिजॉर्ट द्वारा हिमालय लैंडस्कैप फोटोग्राफी वर्कशॉप कराई जाती है जिसमें देश के कोने-कोने से फटॉग्रफर्स भाग लेने आते हैं इस बार इसका 11 वर्ष मनाया जा रहा है जिसमें देश के अलग-अलग कोनों से 28 प्रतिभागी सम्मिलित हुए हैं और साथ में इस बार अमेरिका से ओर वियतनाम से भी प्रतिभागी इस कार्यशाला में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे।
यह कार्यशाला दिनांक 5 मार्च से 9 मार्च तक चलेगी शुभारंभ के दिन बुरांश के अध्यक्ष श्री थ्रीश कपूर द्वारा हिमालय लैंडस्केप फोटोग्राफी पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिस पर उन्होंने हमारे उत्तराखंड के हिमालय के बारे में विस्तृत जानकारी आए हुए सभी प्रतिभागियों को दी।
मेंटर्स के रूप में लखनऊ से आए श्री अनिल रिसाल सिंह जी, इंदौर से सोनी एंबेसडर के रूप में आए हैं श्री गुरूदास दुआ जी उत्तराखंड के प्रसिद्ध छायाकार श्री थ्रीश कपूर जी जयपुर के प्रसिद्ध एस्ट्रो फोटोग्राफर एवं सोनी ब्रांड एंबेसडर श्री उमेश गोगना जी एवं अल्मोड़ा के प्रसिद्ध छायाकार श्री चेतन कपूर जी
मेंटर की भूमिका में रहेंगे।
दिनांक 6 मार्च को सुबह सभी प्रशिक्षु के सानिध्य में सभी प्रतिभागियों में कौसानी से हिमालय फोटोग्राफी का आनंद लिया एवं अच्छी फोटोग्राफी करने के गुण सीखें तब उपरांत सभी प्रतिभागी गरुड़ के कोट ब्राम्ही मंदिर एवं बैजनाथ मंदिर का भ्रमण कर वहां की खूबसूरती को अपने-अपने कैमरा में कैद किया।
अपराह्न में लखनऊ से आए प्रसिद्ध छाया कर एवं निकोन मैटर श्री अनिल रिशाल सिंह द्वारा फोटोग्राफी पर एक प्रख्यान प्रस्तुत किया गया जिस पर मोबाइल फोटोग्राफी से लेकर पेटर्न्स एंड कलर्स पर जोर दिया गया उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्लाइड शो के माध्यम से कई आयाम सीखने में सहायता प्रदान की। उसके उपरांत अल्मोड़ा के प्रसिद्ध छायाकार श्री चेतन कपूर द्वारा दी एडोब ऑफ गॉड तपोवन पर एक स्लाइड शो प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने गंगोत्री गोमुख एवं तपोवन बुग्याल की खूबसूरती को फोटो के माध्यम से प्रदर्शित की एवं उससे संबंधित सभी जानकारी प्रतिभागियों को दी गई । सायकल में सोनी ब्रांड एंबेसडर श्री उमेश गोगना जी द्वारा एस्ट्रो फोटोग्राफी के गुण सभी प्रतिभागियों को सिखाए गए एवं साथ ही सभी प्रतिभागियों को उन्होंने स्पॉट पर ले जाकर किस तरह मिल्की वे को अपने कमरे में कैद किया जाता है इसकी जानकारी दी।
साथ ही अपने स्लाइड शो के माध्यम से फोटोग्राफी में आई नई टेक्नोलॉजी का किस तरह से एक फोटोग्राफर लाभ उठा सकता है इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान करें। यह कार्यशाला 8 तारीख तक चलेगी एवं इसका समापन 9 को होगा

