उत्तराखंड- यहां 3 शिक्षक ड्यूटी से मिले गायब , हुई यह कार्रवाई
देहरादून- उत्तराखंड के विकास नगर त्यूनी के विकासखंड चकराता में तैनात 3 शिक्षक रजिस्टर में हाजिरी लगाकर स्कूल से अनुपस्थित मिले, जिस पर बीईओ चकराता ने आपत्ति जताते हुए एक शिक्षक का जनवरी का वेतन रोकने तथा 2 शिक्षकों के एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
चकराता की वीडियो पूजा नेगी दानू में शुक्रवार को करीब 13 विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय दौधा के हेड विजय कुमार, जूनियर हाई स्कूल गबेला के प्रधानाध्यापक प्रकाश चंद्र बड़ौनी और प्राथमिक स्कूल भेवना के शिक्षक मुकेश कुमार ने खुद को ऑन ड्यूटी दर्शाया हुआ था और स्कूल से गायब थे। बीईओ ने बताया कि जूनियर हाई स्कूल गबेला के प्रधानाचार्य उनके तीसरे निरीक्षण में भी अनुपस्थित मिले, लिहाजा उनका जनवरी महीने का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है जबकि अन्य शिक्षकों के एक-एक दिन का वेतन काटा जाएगा।