उत्तराखंड:इस भर्ती का रिजल्ट आने से पहले ही 61 पद घटा दिए विभाग ने
देहरादून- उत्तराखंड में बेरोजगारी का आलम इस कदर बढ़ रहा है कि कोई एक भर्ती आते ही लाखों आवेदन सामने होते हैं। ऐसे में एक और भर्ती के रिजल्ट आने से पहले वन विभाग ने 61 पदों को घटा दिया है। लिहाजा बेरोजगार इस खबर के सामने आते ही आक्रोशित हो गए हैं। दरअसल इंटरमीडिएट स्तर की भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने से ठीक पहले वन विभाग में कनिष्ठ सहायक के 61 पद कटा दिए हैं। जिसकी जानकारी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती में बैठे अभ्यर्थियों को दे दी है। जिसके बाद बेरोजगारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।गौरतलब है कि वह अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मार्च 2020 में इंटरमीडिएट स्तर के कुल 746 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। जिसमें वन विभाग के कनिष्ठ सहायक के पद भी शामिल थे इस परीक्षा को शुरू करने के बाद पिछले अक्टूबर माह में आयोग लिखित परीक्षा भी आयोजित करवा चुका है, और यह माना जा रहा है कि अगले एक-दो सप्ताह के भीतर आयोग इसके परिणाम जारी कर सकता है। लेकिन उससे पहले ही वन विभाग ने कनिष्क सहायक के एक सेट पदों को समाप्त करते हुए आयोग को इन पदों की भर्ती में शामिल नहीं करने को कहा है।और आयोग ने यह सूचना जैसे ही अभ्यर्थियों को दी तो बेरोजगारों का गुस्सा भी सामने आया है देवभूमि बेरोजगार मंच ने इसका विरोध किया है उधर सचिव अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संतोष बडोनी का कहना है कि पद –घटाना या बढ़ाना पूरी तरह से प्रशासकीय विभाग का अधिकार होता है।