उत्तराखंड-एक सप्ताह और बढ़ा प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू देखिये क्या है sop
उत्तराखंड -प्रदेश में बेसक कुछ महीनों से कोरोना केसों में कमी आई हो लेकिन आज भी प्रदेश सरकार संक्रमण को लेकर किसी प्रकार का रिस्क नही लेना चाह रही है यही कारण है कि एक बार फिर कोविड कर्फ्यू 1 सप्ताह ओर बढ़ाया गया है ।और सरकार ने sop जारी की है।
सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में कोविड कर्फ्यू के संबंध में फैसला लेकर एस ओपी जारी कर दी गई है अब प्रदेश में 14 सितंबर की प्रातः 6बजे से 21 सितंबर तक प्रातः 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा।
कवर्तमान कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी गतिविधियां संचालित हो रही हैं, हालांकि, शादियों व समारोह में अभी भी सीमित संख्या में ही व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति दी जा रही है। इसमें कर्फ्यू काल मे विवाह स्थल की क्षमता का 50 प्रतिशत लोग ही सामिल हो सकेंगे जिसमे कोविड नियमो केआ सकती से पालन करवाया जाएगा बाजार सप्ताह में छह दिन खुल रहे हैं तो शापिंग माल, मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाल आदि 50 फीसद क्षमता के साथ चल रहे हैं।
स्कूल व कालेज भी अब खुल चुके हैं।प्राइमरी स्कूलों को छोड़ कर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, उद्योग सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं। प्रदेश से भीतर व बाहर आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है। अन्य राज्यों से आने वालों की रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। छूट केवल उन्हीं को दी जा रही है, जिन्होंने आने से पहले वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं।
जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनसे कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है। अभी राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। बावजूद इसके सरकार जारी नियमों को ही यथावत रखते हुए कोविड कर्फ्यू को बढ़ाया है ।जिसका उद्देश्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को किसी भी सूरत में फैलने से रोकना है।