उत्तराखंड: यहां शादी के बाद मायके लौटी दुल्हन ने फंद में झूलकर दी जान, मातम में बदली खुशियां

ख़बर शेयर करें

सोमेश्वर:शादी के महज दश रोज बाद ऐसी घटना हो गई की पैरों तले जमीन खिसक गई। खबर अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील से आ रही है। जहां एक नवविवाहिता ने फंद में झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आनन-फानन में परिजन उसे नजदीकी सोमेश्वर स्थित सरकारी अस्पताल ले गये लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सोमेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार विगत 10 मई को सोमेश्वर के रानीखेत रोड नाग गांव निवासी मनीषा उम्र 23 वर्ष पुत्री लाल सिंह बोरा का विवाह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के नंदन सिंह के साथ हुआ था। जो मूलरूप से बागेश्वर जिले के निवासी बताए जा रहे है। शादी के लिए मनीषा का परिवार मुरादाबाद गया। जहां विवाह के सभी कार्यक्रम संपन्न हुए। शादी के बाद पहली बार विवाहित जोड़ा सोमेश्वर स्थित नाग गांव मनीषा के मायके आया। बेटी और जवाई को देख परिजन खुश थे।किसे पता था कि इन खुशियों में ग्रहण लगना है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को मनीषा और नंदन दोनों दूनागिरी गए थे। फिर शुक्रवार की सुबह वह बैजनाथ मंदिर दर्शन को गए थे। वहीं से लौटकर वह कौसानी भी घूमे। शुक्रवार की शाम मनीषा ने सब्जी बनाई। इसके बाद छोटी बहन को आटा गूंदने को बोला। बताया जा रहा है कि रात करीब 9.30 बजे मनीषा की मां कमरे में आयी तो उसने बेटी को फंदे में लटके देखा। मनीषा को इस हाल में देख हो-हल्ला मच गया। आनन-फानन में परिजन उसे सोमेश्वर स्थित उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना सोमेश्वर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी का कहना है कि नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारण अज्ञात है। घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बागेश्वर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया भव्य स्वागत,आगामी उपचुनाव पर कहा....

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *