उत्तराखंड: अगले 3 घंटों इन जिलों में तेज बारिश की संभावना का अलर्ट


अगले 3 घंटों में ( येल्लो अलर्ट दिनांक 16.7.2025, 09:11 PM बजे से 17.7.2025, 0:11PM बजे तक ) जनपद– अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा – सतोपंथ, बद्रीनाथ, गोविंद घाट, सोनप्रयाग, जोशीमठ, डीडीहाट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, लोहाघाट तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में बिजली के साथ गरज/तेज बारिश होने की संभावना है।



