उत्तराखंड : 21 नवंबर को यहां बंद रहेंगे सभी स्कूल
रुद्रप्रयाग- आगामी 21 नवंबर शुक्रवार को रूद्रप्रयाग जिले के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित समस्त शैक्षणिक संस्थान तथा शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से घोषित यह स्थानीय अवकाश बैंकों, कोषागारों एवं उपकोषागारों में लागू नहीं होगा। अर्थात 21 नवंबर शुक्रवार को भी जिले में स्थित बैंक, कोषागार एवं उपकोषागार में सामान्य दिनों की भांति यथावत खुले रहेंगे।
आपको बता दें कि जिलाधिकारी की से यह स्थानीय अवकाश द्वितीय केदार श्री मद्द्महेश्वर की उत्सव डोली के आगमन एवं दर्शनार्थ हेतु घोषित किया गया है। इस संबंध में रूद्रप्रयाग के प्रभारी जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि मैनुअल ऑफ गवर्नमेन्ट आर्ड्स (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 में दिये गये प्राविधानों के अनुसार दिनांक 21-11-2025 (शुक्रवार) को श्री मद्द्महेश्वर भगवान की उत्सव डोली के आगमन एवं दर्शनार्थ हेतु तृतीय स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। बताते चलें कि मैनुअल ऑफ गवर्नमेन्ट आर्ड्स (संशोधित) 1981 संस्करण पैरा-247 के अंतर्गत जिलाधिकारियों को उत्तराखंड शासन द्वारा जारी सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त 3 स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार प्राप्त है।

