उत्तराखंड- यहां भी अब गुरुजी की शिक्षा की डिग्री निकली फर्जी, हो गए निलम्बित

ख़बर शेयर करें

पौड़ी- उत्तराखंड में बच्चों का भविष्य सुधारने वाले शिक्षकों की डिग्रियों की जांच में लंबे समय से कई खुलासे होते रहे हैं आज फिर एक और गुरु जी की डिग्री फर्जी मिलने पर उनको निलंबित कर दिया गया है। ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले का है बताया जा रहा है कि एसआईटी जांच में B.Ed की डिग्री फर्जी पाए जाने पर रुद्रप्रयाग जिले में तैनात एलटी शिक्षक को अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने निलंबित कर दिया है । और शिक्षक को अगस्त्यमुनि स्थित बीईओ दफ्तर से अटैच कर दिया है।अब शिक्षक की 15 दिनों के भीतर जांच बीईओ द्वारा की जाएगी। साथ ही निलंबित शिक्षक को आरोप पत्र भी भेजे जाएंगे। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार मैं सहायक अध्यापक हिंदी के शिक्षक गुलाब सिंह ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से B.Ed 2004 में किया था। इस मामले में एसआईटी ने सहायक अध्यापक की B.Ed की डिग्री की जांच मेरठ विश्वविद्यालय भेजी। विश्वविद्यालय मेरठ के सचिव ने अपनी जांच रिपोर्ट में संबंधित अनुक्रमांक और इनरोलमेंट नंबर होने की पुष्टि नहीं की और एसआईटी जांच में प्रथम दृष्टया B.Ed की अंक तालिका और प्रमाण पत्र पर संदेश और फर्जी होने की मिथ्या होने पर सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

Ad