उत्तराखंड-(दीजिए बधाई) गोरा पड़ाव के करन ने पास की एनडीए की परीक्षा

ख़बर शेयर करें

लालकुआं– गोरपड़ाव के करन सिंह राणा ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा पास कर देश में 181 वां स्थान हासिल किया है। करन की उपलब्धि पर शहरवासी व स्वजन गदगद हैं।

गोरपडाव के हेड़ागज्जर निवासी करन सिंह राणा का एनडीए में चयन हुआ है उन्होंने ऑल इंडिया में 181 रेंक प्राप्त की है। बता दें कि करन के पिता गणेश सिंह राणा सेना में कार्यरत हैं, माता दीपा राणा गृहणी व छोटा भाई विनीत राणा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में 10 वी कक्षा में पढ़ रहा है, करन ने कक्षा 9 से 12वीं की पढ़ाई सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से पूरी की है, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। करन को उनके नाना हयात सिंह मेहरा, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, हरेंद्र बोरा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, कमलेश चंदोला सहित तमाम लोंगो ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: प्रदेश के इन तीन विभागों में खत्म किया अटैचमेंट, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *