उत्तराखंड: बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंची बाबा नीम करौली के दर्शन को कैंची धाम

ख़बर शेयर करें

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद स्थित बाबा नीम करोली महाराज का कैंची धाम आश्रम पूरे संसार के लिए बेहद आस्था का केंद्र है. कई नामी हस्तियां और स्टार खिलाड़ियों ने बाबा का आशीर्वाद लेकर मुकाम हासिल कर चुके हैं. विराट कोहली हो या महेंद्र सिंह धोनी सभी ने बाबा नीम करोली बाबा के आश्रम में जाकर आशीर्वाद लिया है।जानी मानी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बीते रोज गुरुवार को अपनी माता उषा रानी नेहवाल और अपनी बहन चंन्द्रांशु नेहवाल के साथ कैंची धाम पहुंची साइना नेहवाल ने बाबा नीब करौली महाराज के दर्शन किए साइना नेहवाल करीब एक घंटे तक मंदिर में रही।
बताया जा रहा की साइना नेहवाल सुबह 11 बजे अपनी माता उषा रानी नेहवाल और अपनी बहन चंन्द्रांशु नेहवाल के साथ कैंची धाम पहुंची साइना नेहवाल ने बाबा नीब करौली महाराज के दर्शन किए. साइना नेहवाल बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के बाद अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है जहां साइना नेहवाल ने बताया है कि वह बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के साथ-साथ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का भी आनंद उठाया। जबकि नैनीताल के गुनगुनी धूप में उन्होंने लुफ्त उठाया।

साइना नेहवाल ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था।
हरियाणा की शटलर ने अपने करियर की शुरुआत बहुत पहले ही कर दी थी, जब उन्होंने 2008 में BWF वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप जीती थी उसी साल उन्होंने पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई भी किया था, लेकिन लंदन 2012 में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दुनिया भर में प्रसिद्धि हासिल की।

Ad Ad