उत्तराखंड- मौसम की बेरुखी, किसानो की फसल प्रभावित, आगे और भी टेंशन

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को अचानक मौसम के करवट बदलने से हुई बारिश-बर्फबारी के साथ ठंड ने दस्तक दे दी। चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश ने प्रदेशभर में ठिठुरन बढ़ा दी। सोमवार सुबह दून समेत कई शहरों केदारनाथ में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई।सोमवार को अचानक हुई बारिश-बर्फबारी से पहाड़ से लेकर मैदान तक फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। पहाड़ में कई जगह से धान और मंडुवा की फसल बर्बाद होने की सूचना है। वहीं हरिद्वार जिले के अलावा अन्य मैदानी स्थानों से धान और गन्ने की फसल खराब होने की खबर है।

। इसके साथ ही शुरू सीजन की पहली बर्फबारी हुई। फूलों मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ के लिए लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए घायल हो गए। उधर, नैनीझील में ऊंच ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। शाम होते-होते औली में भी हुई बारिश देर शाम तक जारी रही। की घाटी, हेमकुंड साहिब, गोरसों सहित सहित चंद्रशिला में भी बर्फबारी हुई हैं। उधर, कुमाऊं में भी बारिश-बर्फवारी लहरें उठने लगीं और झील के बीच ना वहीं, चमोली रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में दिनभर पलट गई, जिसमें सवार दो लोगों क बचा लिया गया। कई जगह पेड़ भी गि गंगोत्री और यमुनोत्री में सोमवार को इस बर्फवारी हो गई। उधर, द्वितीय केदार बारिश होती रही। वहीं, ठिठुरन से बचने की दीवार गिरने से तीन लोग दबकर गए हैं।

Ad Ad