उत्तराखंड:(भर्ती) 124 पदों पर समूह ग़ के पदों पर भर्ती

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्याः 68/उ०अ० से०च०आ०/2025 दिनांक 31.01.2025 द्वारा उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न विभागों के समूह ‘ग’ के अन्तर्गत विज्ञान/कृषि/जीव विज्ञान विषयों से संबंधित पदों के कुल 241 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है।

उक्त विज्ञापन में अंकित पदों के पदकोड में अंकित वर्ष 2024 को 2025 पढ़ा जाय।
उक्त विज्ञापन में बिन्दु संख्या-4 (R) में अंकित तालिका में वन विभाग के अंतर्गत वन दरोगा (पदकोड-679/724/68/2025) के रिक्त पदों की स्थिति निम्नानुसार है:-

Ad Ad