उत्तराखंड : (बिग न्यूज) यहां पर रखे जाएंगे अस्थायी व्यवस्था के तौर पर 2000 कर्मचारी
देहरादून। शिक्षा विभाग में 2000 शिक्षकों को नितांत अस्थायी व्यवस्था के तौर पर रखने की तैयारी है। विभागीय मंत्री के निर्देश पर शिक्षा निदेशालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक, विभाग में कई शिक्षक लंबे समय के लिए छुट्टी पर रहते हैं। खासकर शिक्षिकाएं मातृत्व अवकाश पर रहती हैं। इस बीच छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए इन शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।सरकार की मंशा शिक्षकों की कमी से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए नितांत अस्थायी व्यवस्था पर शिक्षकों को रखने की है। विभागीय अफसरों के मुताबिक, इन शिक्षकों को प्रति वादन के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। हाईस्कूल के शिक्षकों को प्रति वादन 200 रुपये और इंटर के शिक्षकों को प्रति वादन 250 रुपये देने का प्रस्ताव है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, यदि कोई शिक्षक एक दिन में चार वादन (पीरियड़) पढ़ाता है तो उसे एक दिन में 1000 रुपये मानदेय मिलेगा।