उत्तराखंड -(big news)2015-16 में आयोजित दरोगा भर्ती की भी विजिलेंस जांच कराए जाने की तैयारी

ख़बर शेयर करें

देहरादून- उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि राज्य में 2015 – 16 में आयोजित हुई दरोगा भर्ती परीक्षा में भी विवादो के बादल के बादल मडरा रहे हैं।पुलिस मुख्यालय ने शासन को जांच के लिए प्रस्ताव भेज दिया है खास बात ये है की ये जांच विजिलेंस द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव मुख्यालय से शासन के गृह विभाग को भेजा गया है।सूत्रों ने ये प्रस्ताव भेजे जाने की पुष्टि की है।आपको बताते चले की 339 अभ्यर्थी परीक्षा देकर दरोगा बने थे। दरअसल यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में की जा रही जांच में एसटीएफ द्वारा कल पंतनगर विश्व विद्यालय के रिटायर्ड असिस्टेंट estiblisemt ऑफिसर दिनेश चंद जोशी को गिरफ्तार किया गया था।दरोगा भर्ती की परीक्षा भी पंतनगर विश्व विद्यालय द्वारा ही कराई गई थी तमाम चल रही चर्चाएं व शिकायतों के आधार पर पुलिस मुख्यालय ने जांच कराने संबंधी प्रस्ताव भेज दिया है।

Ad Ad