उत्तराखंड: (बिग न्यूज) नैनीताल बस हादसे में 7की मौत,डीएम घायलों से मिलने सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंची,देर रात तक रेस्क्यू में लगा रहा प्रशासन
हल्द्वानी– नैनीताल से कालाढूंगी लौट रही स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई बस में 32 लोग सवार थे जिनमें से 7 लोगों की मौत हो गई है 22 अन्य लोग जो गंभीर रूप से घायल है उनको इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बाकी अन्य तीन घायल जिनको हल्की चोटे आई हैं उनका प्राथमिक उपचार किया गया है यह पूरा मामला मंगोली के पास घटगड का है जब हरियाणा के हिसार जिले की एक स्कूल बस स्कूल के स्टाफ को लेकर नैनीताल से कालाढूंगी की ओर आ रही थी कि अचानक बस का नियंत्रण खो गया और अचानक बस गहरी खाई में गिर गई।जिसमें बैठे 32 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने पर कालाढूंगी थाना पुलिस, एसडीआरएफ,एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा, एसडीएम कालाढूंगी रेखा कोहली, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा,सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र धोनी, एसपी सिटी हरबंश सिंह समेत पूरा पुलिस प्रशासन पहुंच गया, जहां पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया 22 घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है वही इस घटना में 7 लोगों की मौत हुई है ।देर रात डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया, इसके बाद वह सुशीला तिवारी हॉस्पिटल पहुंची और उन्होंने गंभीर रूप से घायलों का हाल-चाल जाना मीडिया से बात करते हैं उन्होंने बताया कि जो भी घायल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में है उनका इलाज चल रहा है डॉक्टर से सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज दिए जाने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं घटना में 7 लोगो की मौत हुई है, उन्होंने कहा जरूरत पड़ने पर घायलों को हायर सेंटर में रेफर भी किया जाएगा डीएम ने कहा सड़क हादसा किस वजह से हुआ है इसका पता लगाया जा रहा है इसकी जांच की जाएगी और जो भी तथ्य होंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल जिला प्रशासन की प्राथमिकता घायलों को बेहतर इलाज देना है।फिलहाल इस समय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में 22 गंभीर रूप से घायल मरीज भर्ती वही इस दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हुई, वही सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में घायलों को भर्ती करवाने के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, तहसीलदार सचिन कुमार, कोतवाल हरेंद्र चौधरी,एसएसआई विजय मेहता, एसआई रविन्द्र राणा, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण जोशी, जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती एवं हल्द्वानी तहसील और पुलिस स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे।आज दिनाँक- 08-10-2013 की रात्रि नैनीताल के मंगोली घटगड़ में हिसार हरियाणा से नैनीताल आये बस की वापस लौटते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद मीणा एवम एसपी सिटी हरबंस सिंह मौके पर
SDRF, नैनीताल पुलिस टीम , आपदा प्रबंधन टीम द्वारा रेस्क्यू कर घायलों को सुरक्षित निकालकर शीघ्र अस्पताल रवाना किया गया।
सुशीला तिवारी अस्पताल में घायलों की संख्या- 22
1- सोनाली उम्र 26 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी हिसार नैनीकला हरियाणा
2- पूजा उम्र 26 पुत्री लीलू राम
3- मोनिका उम्र-31 पत्नी प्रवीण निवासी आर्यनगर हिसार
4- मुस्कान उम्र-21 वर्ष पुत्री सुभाष निवासी उपरोक्त हिसार हरियाणा
5- कमलप्रीत कौर उम्र 13 वर्ष हिसार
6- इशिता वर्ष उम्र 5 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
7- विनीता 28 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा
8- सोनिया 26 वर्ष निवासी हिसार
9- अमरजीत उम्र 31 वर्ष हिसार हरियाणा
10- रोमिला 59 वर्ष हिसार हरियाणा
11- रोगन सिंह उम्र 34 वर्ष
12- प्रियंका 32 वर्ष हिसार हरियाणा
13- सुनीता 34 वर्ष हिसार हरियाणा
14- अभिषेक पुत्र निलुराम निवासी हिसार।
15- शिवेंद्र कौर उम्र 40 वर्ष हिसार हरियाणा
16- कपिल पुत्र हवा सिंह उम्र 36 वर्ष हिसार हरियाणा अंकित पुत्र 17- विनोद कुमार उम्र 14 वर्ष आर्यनगर
18- उर्मिला 35 वर्ष हिसार
19- करीना पुत्र प्रेम कुमार उम्र 23 वर्ष हिसार
20- सुमन उम्र 42 निवासी हिसार
21- अंजली उम्र- 41 साल
22- भरत सिंह उम्र- 37 वर्ष
23- बिंदु पुत्री सतवीर उम्र- 35
24- अभिषेक पुत्र सतवीर उम्र-27 वर्ष हिसार
मृतक- 07
महिला- 05
पुरुष- 01 (चालक