उत्तराखंड: (big news)यहां हो गए आईटीआई गैंग के 8 सदस्य गिरफ्तार, कारतूस और देशी पिस्टल भी बरामद
हल्द्वानी:विगत दिवस कुमाऊं के एमबीपीजी में मारपीट के मामले में हल्द्वानी पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आईटीआई गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है। लंबे समय से शहर में पुलिस की नाक में दम करने वाले आईटीआई गैंग लगातार सक्रिय था। एमबीपीजी में हुई घटना के बाद पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।बता दें कि महेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र स्व. जगत सिंह निवासी धानमिल बरेली रोड हल्द्वानी की लिखित तहरीर द्वारा शिवम विष्ट के साथ बार – बार हथियार से हमला कर जान से मारने की नियत से तमन्चे से फायर करना व वादी के पुत्र को गम्भीर चोट आने के संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 431/2022 धारा 147/148/149/307 भादवि बनाम देवेन्द्र सिंह विष्ट आदि पंजीकृत किया गया ।पूर्व से ही आई0टी0आई0 गैंग द्वारा आये दिन लड़ाई – झगड़ा, लोगों को डराना- धमकाने की सूचना प्राप्त होती रहती है जिस संबंध में प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा घटनास्थल के आस-पास सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये एवं मुखबिर मामूर किये गये । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.08.2022 को घटना में लिप्त अपराधी 1.देवेन्द्र सिंह विष्ट पुत्र बलवीर सिंह निवासी गैस गोदाम रोड छड़ायल सुयाल प्राईमरी स्कूल के पास मुखानी जनपद नैनीताल । 2.आदित्य नेगी पुत्र कुन्दन सिंह निवासी ए 16 जजफार्म निकट आईटीआई थाना मुखानी जनपद नैनीताल 3.देवेन्द्र बोरा पुत्र गणेश सिंह बोरा निवासी क्लार्क इन होटल के सामने डहरिया रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल 4.पंकज कन्वाल पुत्र सुभाष सिंह। कन्वाल निवासी आईटीआई धानमिल हल्द्वानी जनपद नैनीताल 5.रवि सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी एसकेएम स्कूल के पास रामपुर रोड हल्द्वानी नैनीताल 6.हर्षित जोशी पुत्र नन्दा बल्लभ जोशी निवासी सीएमटी कालोनी डहरिया रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल 7.मिहिर तिवारी पुत्र अजय तिवारी निवासी हाउस न0 ए 24 केवीएम स्कूल जेकेपुरम थाना मुखानी जनपद नैनीताल 8.कविराज विष्ट पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट निवासी भोलानाथ गार्डन म0न0 8/57 थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त गैंग का लीडर देवेन्द्र सिंह के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिस्टल देशी मय एक अदद कारतूस सहित बरामद किया गया है । उक्त गिरोह के अन्य सदस्य फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है । पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त आईटीआई गैंग हल्द्वानी क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं इसमें अधिकांशतः शिक्षित एवं बेरोजगार युवक शामिल होते हैं जिनके द्वारा गैग के किसी भी सदस्य के साथ कोई घटना होने पर पूरे गैंग द्वारा उसका साथ दिया जाता है एवं यह लोग मारपीट व धमकाने से भी बाज नहीं आते हैं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त गैंग के विरूद्ध प्रभारी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है ।