उत्तराखंड :(Big News) राज्य में मानसून की आहट देखते हुए भारी वर्षा का अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून की दस्तक महसूस की जाने लगी है। यहां अगले हफ्ते मानसून पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। राज्य में बारिश का दौर शुरू होने के साथ मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया या है। कुमाऊं मंडल के चार जिलों नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश को देखते हुए 24 से 26 जून तक अलर्ट पर रखा गया है।देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, पिछले तीन दिन से राज्य के अधिकांश हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है। 23 जून से प्री-मानसून बारिश का दौर शुरू होने के साथ उत्तराखंड में बारिश बढ़नी शुरू हो जाएगी। शुरुआत में 24 जून से कुमाऊं के चार जिलों के साथ ही कुछ अन्य स्थानों पर भारी बारिश होगी। उम्मीद की जा रही है कि 27 जून के बाद पूरे उत्तराखंड में तेज बारिश होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मानसून अगले हफ्ते आने की पूरी संभावना बन रही है। 25 जून के बाद उत्तराखंड में कभी भी मानसून प्रवेश कर जाएगा, जो अगले दो-तीन दिन में पूरे राज्य में प में पहुंच जाएगा।वहीं उत्तराखंड में शुक्रवार को भी कई स्थानों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने चारधाम समेत पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करते वक्त सावधानी बरतने के लिए कहा है।

Ad