उत्तराखंड: -(बिग न्यूज)प्रदेश में इस तारीख से बारिश का अलर्ट, क्या अब बदलेगा मौसम, देखिए किन जिलों के लिए अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून- प्रदेश में पहाड़ हो या मैदान इन दिनों गर्मी चरम पर है इस गर्मी भरे मौसम के बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अब राहत की खबर सामने आई है कि 15 जून से बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तेज हवाओं के साथ ही 15 और 16 जून को कई इलाकों में बरसात होने के आसार हैं।मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा 15 जून को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। और कई स्थानों पर तेज गर्जना के साथ बारिश होगी 16 जून को भी बारिश में बढ़ोतरी होगी। नैनीताल, चंपावत , बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग में आकाशीय बिजली गिरने और कहीं भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। वहीं मैदानी इलाकों में यह बारिश 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ होगी।

Ad