उत्तराखंड- (Big News) 24 घंटे के भीतर यहां एक और अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : हरिद्वार जिले में अभी चंद घंटे ही हुए थे विजिलेंस की बड़ी कार्यवाही में कोतवाली में तैनात दरोगा 20000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। एक बार फिर विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई में हरिद्वार जनपद के रुड़की में सोमवार को विजिलेंस की टीम ने सीओ चकबंदी के दफ्तर में छापा मारा। इस दौरान टीम ने सीओ के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस की टीम बंद कमरे में पेशकार से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि पेशकार ने एक ग्रामीण से उसका काम करने के लिए आठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विजिलेंस से की थी। शिकायत पर विजिलेंस ने शाम करीब साढ़े चार बजे पेशकार राजेंद्र चौहान को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस की कार्यवाही से चकबंदी कार्यालय के बाहर वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आज ट्रैप किया विजिलेंस ने: राजेंद्र सिंह चौहान पुत्र स्व0 श्री गुलाब सिंह नि0 सहसा तह0 चकराता जि0 देहरादून हाल किरायेदार कृष्णा नगर गली न0 16 गंगनहर, रुड़की।
.: पेशकार , चकबंदी अधिकारी चतुर्थ,रुड़की : उत्कोच ( रिश्वत)धनराशि – 10 हजार

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(Big News) सरकार बागवानी को लेकर ऐसे मिशन मोड में काम करने जा रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *